आज भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लगेगी बोली, टूट सकता है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction Day 2: सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का पहला दिन धमाकेदार रहा. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई. नीलामी के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों को 467.95 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वहीं आज, नीलामी के दूसरे दिन की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां 493 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025 Mega Auction Day 2: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन आज (25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. पहले दिन का ऑक्शन बेहद रोमांचक रहा, जहां ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹27 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बोली में खरीदा, जिससे वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अब दूसरे दिन भी बड़े नामों पर बोली लगने की उम्मीद है, और संभावना है कि ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूट सकता है.

दूसरे दिन का रोमांच

दूसरे दिन ऑक्शन में कुछ और सुपरस्टार खिलाड़ियों की बोली लगने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से होगी. दूसरे दिन की नीलामी के लिए कई फ्रेंचाइजी के पास बड़ी रकम बची हुई है, जिससे आज के ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

दूसरे दिन बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन के समापन के बाद, दूसरे दिन की नीलामी के लिए कुल 132 स्लॉट्स खाली हैं. इन स्लॉट्स को भरने के लिए सभी टीमों के पास मिलाकर ₹173.55 करोड़ की रकम बची है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत का ₹27 करोड़ का रिकॉर्ड टूट सकता है.

दूसरे दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सबसे ज्यादा ₹30.65 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ नीलामी में उतरेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे कम ₹5.15 करोड़ की रकम बची है. ऐसे में, आरसीबी से उम्मीद की जा रही है कि वह बड़ी बोली लगाकर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करते हुए नया इतिहास रच सकती है. 

कितने और खिलाड़ी चाहिए

- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को 16-16 खिलाड़ियों की जरूरत है.

- गुजरात टाइटंस को 11 और खिलाड़ियों की तलाश है.

- राजस्थान रॉयल्स को 5 और दिल्ली कैपिटल्स को 6 खिलाड़ी चाहिए.

calender
25 November 2024, 08:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो