IPL 2025: कब होगा मेगा ऑक्शन आ गया ये बड़ा अपडेट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर क्रिकेट टी20 लीग है. इसका 18वां सीजन अगले साल होना है, जिसकी तैयारी तेज है. मेगा ऑक्शन को लेकर  बड़ा अपडेट सामने आया है.

calender

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की तैयारी तेज है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अधिकतर टीमों का स्क्वाड बदलने वाला है, क्योंकि खिलाड़ी इधर-उधर होंगे. अब इस मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते के में ऑक्शन हो सकता है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL की टीमों को इस संभावना के बारे में संकेत भी दे दिया है. 

क्रिकबज ने आईपीएल सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी नीलामी का आयोजन मिडिल ईस्ट में होने की संभावना है. पिछली बार दुबई में नीलामी हुई थी, इस बार किसी गल्फ सिटी जैसे दोहा या अबू धाबी में इसका आयोजन कराया जा सकता है.सूत्र ने ये भी दावा किया है कि सऊदी अरब हाल ही में क्रिकेट सहित खेलों में भारी निवेश कर रहा है, जो नीलामी की मेजबानी करने में भी रुचि रखता है.

पिछली बार कहां हुआ था ऑक्शन

आपको बता दें कि IPL 2024 की नीलामी 23 दिसंबर को दुबई में हुई थी. इस लीग के इतिहास में ये पहली बार था जब नीलामी देश से बाहर हुई थी. इस बार भी भारत के बाहर नीलामी होने के पूरे चांस दिख रहे हैं. 

टीमों के रिटेंशन नियमों का इंतजार

IPL की टीमें नीलामी से पहले रिटेंशन नियमों की घोषणा का इंतजार कर रही हैं। बोर्ड ने उन्हें इस घोषणा में देरी के बारे में सूचित किया है। इन नियमों की घोषणा महीने के अंत तक होने की उम्मीद है।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकता है ये दिग्गज

आईपीएल 2025 से पहले अधिकतर फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ को पूरा करने में जुटी हैं. दिग्गजों कोच बनाया जा रहा है. हाल में जहीर खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना मेंटॉर बनाया है. वहीं रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने अपने हेड कोच बनाया है. राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बने हैं. अब संभावना है कि भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं. First Updated : Friday, 20 September 2024