MI vs SRH Head To Head Record: वानखेड़े में होगी जीत की जंग! MI और SRH की टक्कर से पहले देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

MI vs SRH Head To Head Record: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें जीत की लय में हैं और इस मैच को जीतकर अंकतालिका में मजबूती पाना चाहेंगी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीतकर आई है, वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेस कर आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है.
वानखेड़े की पिच पर दोनों टीमों का इतिहास गवाह है कि यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है. एक तरफ सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी MI के लिए मैच जिताने का माद्दा रखते हैं, तो दूसरी ओर SRH के पास अभिषेक शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे मैच विनर्स हैं. आइए नजर डालते हैं इस हाईवोल्टेज मुकाबले से जुड़े हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर.
MI और SRH का आमने-सामने का रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 13 में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद ने 10 बार बाज़ी मारी है. पिछले चार मुकाबलों में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक बनता है.
पिछले मुकाबलों की झलक
इस सीज़न की पिछली भिड़ंत में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की तेज़ तर्रार पारियों के दम पर 277 रन बनाए थे, जो उस समय तक आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर था. मुंबई ने भी जवाब में जोरदार बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन आखिर में रन चेज़ में चूक गई.
मुंबई इंडियंस का घरेलू रिकॉर्ड
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने कुल 87 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 52 में उसे जीत मिली है. 24 बार टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत दर्ज की, वहीं 26 बार रन चेज़ करते हुए जीत हासिल की. मुंबई का यहां सर्वोच्च स्कोर 234 रहा है जबकि सबसे कम स्कोर 87 रन.
सनराइजर्स हैदराबाद का वानखेड़े रिकॉर्ड
SRH ने वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें सिर्फ 2 जीत हासिल हुई है. यहां SRH का सर्वोच्च स्कोर 200 रन है जबकि सबसे कम स्कोर 118 रहा है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वानखेड़े में SRH को संघर्ष करना पड़ा है.
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों ने अब तक 8 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 बार जीत हासिल की है जबकि SRH ने केवल 2 बार सफलता पाई है. खास बात यह है कि SRH अब तक वानखेड़े में कोई भी रन चेज़ नहीं जीत सकी है, जबकि MI ने 4 बार लक्ष्य का सफल पीछा किया है.
वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 81 पारियों में 2325 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक और 220 चौके शामिल हैं. छक्कों के मामले में भी वह 99 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं.
गेंदबाज़ी की बात करें तो मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने वानखेड़े में सबसे ज़्यादा 68 विकेट लिए हैं, जबकि SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार ने MI के खिलाफ 20 विकेट लिए हैं. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन में अल्जारी जोसेफ का 6 विकेट लेना शामिल है.


