IPL 2025 Opening Ceremony: विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ जमकर किया डांस, देखें वीडियो

IPL 2025 के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस खास अवसर पर, जब विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ डांस किया तो सेरेमनी में और भी रंग भर गए. 

IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 के उद्घाटन के दौरान कई कलाकारों ने जमकर डांस किया. इस कार्यक्रम में श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीता और फिर से आईपीएल का नया सीजन शुरू हुआ. हालांकि, इस इवेंट का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब विराट कोहली और शाहरुख खान एक साथ डांस करते हुए दिखे.

शाहरुख खान ने कोहली को ओपनिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर बुलाया, और उनसे भारत की अगली क्रिकेट पीढ़ी के बारे में सवाल किया. विराट ने जवाब दिया कि वह अभी खेल से दूर नहीं जा रहे हैं और भविष्य में भी क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. इसके बाद शाहरुख ने कोहली से अनुरोध किया कि वह उनके हिट गाने "झूमे जो पठान" पर डांस करें और कोहली ने खुशी से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. 

विराट कोहली और शाहरुख खान ने इस गाने पर शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों की जोड़ी ने इस डांस से सेरेमनी में चार चांद लगा दिए. 

इन लोगों ने भी किया डांस

इसके अलावा, रिंकू सिंह ने भी इस अवसर पर अपने डांस से सभी का ध्यान खींचा. रिंकू सिंह "लुट-पुट गया" गाने पर थिरकते हुए नजर आए, और उनका यह मजेदार वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

इस तरह आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेट का बेहतरीन संगम देखने को मिला, जहां खिलाड़ियों और सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Topics

calender
22 March 2025, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो