IPL 2025 अंक तालिका, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसका कब्जा

राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि पंजाब किंग्स को अंक तालिका में नुकसान उठाना पड़ा. IPL 2025 सीजन की अब तक की अंक तालिका अपडेट हो चुकी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का एक शानदार मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि पंजाब किंग्स को पहली हार का सामना करना पड़ा. 

यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल की 67 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान ने 4 विकेट पर 205 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 155 रन ही बना सकी. जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी जीत के साथ आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है और उनके तीन मैचों में छह अंक हो गए हैं. उनकी बेहतरीन शुरुआत ने पंजाब किंग्स को दूसरे स्थान पर धकेल दिया, जो दो मैचों में चार अंक के साथ खड़ा है. 

दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में कमजोर रहा है. एक और हार के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स चार मैचों में सिर्फ दो अंक पर अटके हुए हैं और वे अब नौवें स्थान पर हैं. 

आईपीएल 2025 की वर्तमान अंक तालिका कुछ इस प्रकार है:

1. दिल्ली कैपिटल्स– 3 मैचों में 3 जीत, 0 हार, 6 अंक
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– 2 मैचों में 2 जीत, 1 हार, 4 अंक
3. गुजरात टाइटन्स– 3 मैचों में 2 जीत, 1 हार, 4 अंक
4. पंजाब किंग्स– 3 मैचों में 2 जीत, 1 हार, 4 अंक
5. कोलकाता नाइट राइडर्स– 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार, 4 अंक
6. लखनऊ सुपर जायंट्स– 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार, 4 अंक
7. राजस्थान रॉयल्स– 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार, 4 अंक
8. मुंबई इंडियंस– 4 मैचों में 1 जीत, 3 हार, 2 अंक
9. चेन्नई सुपर किंग्स– 4 मैचों में 1 जीत, 3 हार, 2 अंक
10. सनराइजर्स हैदराबाद– 4 मैचों में 1 जीत, 3 हार, 2 अंक

इस सीजन के ऑरेंज कैप के लिए निकोलस पूरन (एलएसजी) ने 4 मैचों में 201 रन बनाए हैं, जबकि पर्पल कैप पर नूर अहमद (CSK) का कब्जा है, जिन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं.

Topics

calender
06 April 2025, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag