IPL की रिटेंशन लिस्ट: जानिए किस टीम ने किसे लिया वापस किसे किया रिलीज

IPL 2025 Retention List: IPL के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जारी हो गई है. इसमें टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है. आइये देखें पूरी लिस्ट.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

IPL 2025 Retention List: IPL के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जारी हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है, और अब वे ऑक्शन में शामिल होंगे. पंत 2016 से दिल्ली के साथ जुड़े थे और 2022 में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बने थे. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे.

IPL प्रेमियों को काफी लंबे समय से रिटेंशन सूची का इंतजार था. अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. आइये सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें.

गुजरात ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया

गुजरात टाइटंस ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें तीन कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. कैप्ड खिलाड़ियों में राशिद खान, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को बरकरार रखा गया है. अनकैप्ड खिलाड़ियों में राहुल तेवतिया और शाहरुख खान शामिल हैं. अब नीलामी में गुजरात को राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक कैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का अवसर मिलेगा.

RR  छह खिलाड़ियों को रिटेन किया

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने छह खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. इनमें पांच कैप्ड खिलाड़ी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर शामिल हैं. इसके अलावा, अनकैप्ड खिलाड़ी संदीप शर्मा को भी रिटेन किया गया है. अब नीलामी में टीम के पास राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करने का विकल्प नहीं होगा. RR ने अपने प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर दिया है.

दिल्ली ने पंत को किया रिलीज

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया है. टीम ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है. इनमें से पोरेल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

लखनऊ ने 5 खिलाड़ी को रिटेन

LSG ने भी पांच खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है. इनमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. पूरन, मयंक और बिश्नोई कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मोहसिन और बदोनी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

कोलकाता ने भी कप्तान को रिलीज किया

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. टीम ने चार कैप्ड खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को अपने साथ बनाए रखा है. इसके अलावा, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों में रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को भी रिटेन किया गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है, जो सभी कैप्ड खिलाड़ी हैं. इनमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासन, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. ऑक्शन में उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ने का अवसर मिलेगा.

RCB में कोहली समेत 3 खिलाड़ी रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है.

पंजाब में केवल दो खिलाड़ी रिटेन

पंजाब किंग्स (PBKS) ने केवल दो खिलाड़ियों को ही अपने साथ बनाए रखा है. टीम ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.

चेन्नई में धोनी बतौर अनकैप्ड रिटेन

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. इनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी (अनकैप्ड), कप्तान ऋतुराज गायकवाड, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस ने 5 को रिटेन किया

चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने फ्रेंचाइजी कप्तान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को बनाए रखा है.

calender
31 October 2024, 07:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो