IPL 2025: सिक्योरिटी को दिया चकमा, मैदान में घुसा फैन, सीधे जाकर Virat Kohli के पैरों में गिर गया
IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, लेकिन मैच के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. विराट कोहली की फिफ्टी के बाद एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंचा और उनके पैर छूकर गले लगा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला गया, जहां आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली. लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. दरअसल, आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में जब विराट कोहली ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया. वह सीधे कोहली के पास पहुंचा, उनके पैरों में गिर गया और उन्हें गले लगाकर अपना सपना पूरा किया. कोहली ने भी फैन को प्यार से उठाया, लेकिन तभी सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे और उसे मैदान से बाहर ले जाने लगे. इस दौरान किंग कोहली ने सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे फैन के साथ नरमी से पेश आएं. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.