IPL-2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस पिछले तीन सीजन से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उनकी कप्तानी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि उनकी उम्र अब 40 वर्ष हो चुकी है। फ्रेंचाइजी आगामी ऑक्शन में नए खिलाड़ियों का चयन करते समय अगले तीन साल को ध्यान में रखेगी, ऐसे में डू प्लेसिस का फिर से टीम में चयन कठिन दिखाई दे रहा है. अगर वह शामिल होते भी हैं, तो अंतिम सीजन तक वह 43 वर्ष के हो जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली के हाथों फिर से RCB की कमान आ सकती है.
ऑक्शन से पहले, ऐसी चर्चाएं भी हैं कि आरसीबी फ्रेंचाइजी केएल राहुल को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है. हालांकि, उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए शायद ही मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी सौंपे. कप्तान के रूप में राहुल का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, इसलिए उनके नेतृत्व में आरसीबी को शायद ही भविष्य में सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है.
ऐसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ऑक्शन तक आरसीबी को कोई बेहतर कप्तानी विकल्प नहीं मिलता है, तो विराट कोहली एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक वीडियो में यह बात सामने आई है कि कोहली ने मैनेजमेंट के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह एक सीजन के लिए फिर से कप्तानी संभाल सकते हैं.
कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने टीम को एक बार फाइनल में भी पहुंचाया, लेकिन खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह संभव है कि वह एक बार फिर टीम की उम्मीदों को ऊंचाइयों तक ले जाएं. विराट कोहली के इस फैसले के बाद उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें आरसीबी की कप्तानी में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.