IPL 2025: कहां खेला जाएगा पहला मैच, किस स्टेडियम में होगा प्लेऑफ फाइनल, IPL शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2025 के सीजन को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता में आयोजित होगा. इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव भी नजर आएंगे. बीसीसीआई की टीम आईपीएल के शेड्यूल पर काम कर रही है. पहले यह टूर्नामेंट 14 मार्च से होने वाला था. लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है.

calender

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL 2025 का पहला और आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरूआत 21 मार्च से होगी. आईपीएल का पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. लिहाजा इस सीजन का पहला मैच उसी के होमग्राउंड पर खेला जाएगा. इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव भी नजर आएंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 74 मैच होंगे. खास बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा. अगर प्लेऑफ मैचों की बात करें तो दो मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

आईपीएल 2025 का कब जारी होगा फुल शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम आईपीएल के शेड्यूल पर काम कर रही है. पहले यह टूर्नामेंट 14 मार्च से होने वाला था. लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है. टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल कब जारी होगा, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्यूल की घोषणा कर सकती है.

फरवरी-मार्च में आयोजित होंगे तीन बड़े टूर्नामेंट

इस साल फरवरी और मार्च का महीना क्रिकेट के लिहाज से काफी दिलचस्प होने वाला है. फरवरी में दो टूर्नामेंट्स का आगाज होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक वीमेंस प्रीमियर लीग फरवरी से खेली जाएगी. वहीं इसी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद मार्च से आईपीएल का आगाज होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. First Updated : Tuesday, 14 January 2025