score Card

IPL 2025: UltraEdge पर दिखी हलचल, फिर भी धोनी आउट! जानें थर्ड अंपायर ने थाला को क्यों दिया LBW

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी को एलबीडब्ल्यू दिए जाने का फैसला विवादों में घिर गया है. UltraEdge पर स्पाइक दिखने के बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जिससे फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ हैरान रह गए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब थर्ड अंपायर ने महेंद्र सिंह धोनी को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, जबकि UltraEdge तकनीक पर एक स्पष्ट स्पाइक दिखाई दे रहा था. यह फैसला न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हैरान कर गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धोनी के प्रशंसकों ने इसे लेकर नाराजगी जताई.

यह पूरा मामला 16वें ओवर में हुआ जब सुनील नरेन की गेंद पर धोनी चूक गए और ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. धोनी ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर विनोद सेशन ने लंबी समीक्षा के बाद ऑन-फील्ड फैसले को बरकरार रखा और धोनी को पवेलियन लौटना पड़ा.

UltraEdge पर दिखा स्पाइक

जब UltraEdge पर गेंद के पास से गुजरते समय हल्का स्पाइक देखा गया, तो दर्शकों को उम्मीद थी कि धोनी को नॉट आउट करार दिया जाएगा. लेकिन थर्ड अंपायर ने स्क्रीन के बाईं ओर दिख रहे दृश्य पर ज़्यादा ध्यान दिया, जहां बल्ले और पैड के बीच थोड़ा गैप दिख रहा था. इसके बाद HawkEye तकनीक ने पुष्टि की कि गेंद पिच के भीतर गिरी थी, इम्पैक्ट भी इनलाइन था और बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी.

थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल

चेपॉक स्टेडियम में मौजूद दर्शक और सोशल मीडिया पर सीएसके फैंस इस फैसले से बेहद नाराज दिखे. इस पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर और कोच मार्क बाउचर ने JioStar के मिड-इनिंग शो में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब मैं ऑन-एयर था, तब मुझे भी आश्चर्य हुआ कि UltraEdge के स्पाइक को क्यों नजरअंदाज किया गया. ये बल्ले के काफी करीब लग रहा था."

स्पाइक के पीछे की तकनीकी व्याख्या

बाउचर ने आगे बताया कि ब्रॉडकास्टर्स ने उन्हें ऑफ-एयर जानकारी दी कि थर्ड अंपायर्स के पास अलग पैरामीटर्स होते हैं. बाउचर ने कहा, "हमें स्क्रीन पर केवल स्पाइक दिखता है, लेकिन अंपायर यह देखते हैं कि स्पाइक कितना बड़ा है, उसकी अवधि कितनी है और क्या वह वाकई बल्ले से संपर्क का संकेत देता है. वे मैच से पहले इन सभी टेस्ट्स को देखते हैं, जिससे वे स्पाइक्स की प्रकृति को समझ सकते हैं."

UltraEdge पर हल्का स्पाइक कई कारणों से हो सकता है   जैसे बल्ले से न लगकर सिर्फ बैट्समैन के जूते की हलचल की आवाज कैच होना. साथ ही Split Screen व्यू में बाईं ओर बल्ले और पैड के बीच गैप दिख रहा था, जिससे यह तय करना मुश्किल हो गया कि गेंद बल्ले से टकराई या नहीं.

धोनी की कप्तानी में CSK की सबसे खराब घरेलू पारी

धोनी ने इस मैच में कप्तानी संभाली क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. धोनी ने सीएसके को 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग खिताब दिलाए हैं. इस मैच में केकेआर के स्पिनरों- सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की शानदार गेंदबाजी ने चेन्नई को सिर्फ 103/9 पर रोक दिया, जो आईपीएल इतिहास में चेपक स्टेडियम में सीएसके का सबसे कम स्कोर है.  केकेआर ने यह लक्ष्य सिर्फ 10.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

Topics

calender
12 April 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag