IPL के लिए आज सऊदी में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, कौन बनेगा सबसे मंहगा खिलाड़ी? जानिए सबकुछ

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में किया जा रहा है. यह आईपीएल के इतिहास की 18वीं नीलामी है और लगातार दूसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है. पिछले साल यह नीलामी दुबई में आयोजित हुई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी के लिए मंच तैयार है. पिछले साल दुबई में हुए आयोजन के बाद यह दूसरी बार है जब आईपीएल नीलामी भारत के बाहर होगी. यह मेगा नीलामी सभी दस फ्रैंचाइजी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह अगले तीन वर्षों के लिए उनके भविष्य को आकार देगी.

इस बार कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी के लिए एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. नीलामी के बाद अधिकतम 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

IPLके  मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी होंगे शामिल

नीलामी के दौरान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और अन्य जैसे कुछ बड़े भारतीय नाम उपलब्ध रहेंगे. बड़े भारतीय नामों के अलावा, जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, मिशेल स्टार्क, लियाम लिविंगस्टोन और अन्य जैसे विदेशी सितारे भी मांग में रहेंगे.

बड़े खिलाड़ियों का बेस प्राइस  

पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 की नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ी राशि 110.5 करोड़ है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये हैं.  इसके अलावा डीसी, 73 करोड़, एलएसजी 69 करोड़, जी.टी.: 69 करोड़, सीएसके 55 करोड़, केकेआर: 51 करोड़, एमआई 45 करोड़, एसआरएच 45 करोड़, आरआर 41 करोड़ है.

सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी  

आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, जिनकी उम्र केवल 13 साल 242 दिन है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, जिनकी उम्र 42 साल है. उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है.

नीलामी की प्रक्रिया और ऑक्शनर  

मेगा ऑक्शन की प्रक्रिया मल्लिका सागर संभालेंगी, जो पिछली नीलामी की भी ऑक्शनर थीं. नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर फ्री में होगी.

calender
24 November 2024, 07:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो