IPL: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से दी मात

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रन की जीत के साथ अपने IPL 2023 अभियान की शुरुआत की।

calender

SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रन की जीत के साथ अपने IPL 2023 अभियान की शुरुआत की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 203 रनों का बड़ा स्कोर बनाया वहीं इसके बाद गेंदबाजी में टीम ने हैदराबाद को सिर्फ 131 रनों पर रोकते हुए मैच को एकतरफा 72 रनों से अपने नाम कर लिया। 

जिसमें युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट हासिल किए। शुरुआत में RR ने 20 ओवरों में 203/5 बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने क्रम बाई क्रम अर्धशतक जड़े। जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 टन की पारी खेली, जिसमें बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस बीच, सैमसन ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। इस मैच में टी नटराजन और फजहलक फारुकी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। 

इस मुकाबले में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम कुछ खास कमाल नहीं देखा पाई। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के रूप में 2 अहम विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 30 रनों तक पहुंचा दिया।

हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव दिख रहा था, जिसे वो नहीं झेल पाए और इसी कारण हैरी ब्रूक 13 के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद का शिकार हो गए। यहां से राजस्थान के गेंदबाजों ने हैदराबाद बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दबाव बनाते हुए लगातार विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा। 48 के स्कोर तक हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट पहुंच चुकी थी। टीम की तरफ से अब्दुल समद ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 और जेसन होल्डर, अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए। First Updated : Sunday, 02 April 2023

Topics :