IRE vs BAN: नजमुल हुसैन शान्तो के शतक के आगे बेकार गया हैरी टेक्टर का शतक, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से दी मात

शुक्रवार 12 मई को आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच चेम्सफर्ड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासिल की। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

12 मई को आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच चेम्सफर्ड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासिल की। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश की वजह से कुछ ओवर्स में कटौती की गई थी।

यह मुकाबला 50 ओवर की जगह 45-45 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में हैरी टैक्टर की शतकीय पारी और जॉर्ज डॉकरेल की नाबाद 74 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 319 का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो ने शतकीय पारी खेली और इस लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते ही बांग्लादेश ने हासिल कर लिया।

आयरलैंड को बांग्लादेश ने 3 विकेट से हराया -

बता दें कि आयरलैंड की टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज स्टीवन डोहेनी 12 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए पॉल स्टर्लिंग भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी हैरी टेक्टर के साथ एंडी बैलबर्नी ने ने ली और दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार साझेदारी की।

वहीं हैरी टेक्टर ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 140 रनों की तूफानी पारी खेली, उनकी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्कों शामिल रहे। इस तरह टीम को 319 रन का लक्ष्य खड़ा करने में हैरी टेक्टर ने अहम योगदान दिया।

हैरी के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम, हसन महसूद को 2-2 सफलताएं मिली, जबकि इबादत हुसैन और तैजुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

नजमुल शांतो ने खेली तूफानी पारी -

आपको बता दें कि 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की तूफानी पारी खेली, उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान नजमुल का स्ट्राइक रेट 125 का रहा है।

नजमुल के अलावा तौहीद ह्रदोय ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बेहद खास मदद की। वहीं आयरलैंड के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया, लेकिन उनके इस कमाल के प्रदर्शन के बाद भी बांग्लादेश ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

calender
13 May 2023, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो