टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं? रोहित, गंभीर और अगरकर में मतभेद...BCCI ने बताई सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान, हेड कोच और चीफ सेलेक्टर के बीच विवाद की कई खबरें आईं. अब इस मामले में बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने सफाई दी है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा. भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई खबरें भी सामने आईं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. दोनों दिग्गजों के बीच मतभेद हैं. इससे पहले भी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों के बीच टीम चलाने को लेकर बहस हो गई है. इस मुद्दे पर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तीनों के बीच विवाद की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. राजीव शुक्ला ने साफ किया कि ये बातें महज अफवाह हैं और टीम के अंदर सबकुछ ठीक है. उन्होंने विवाद की खबरों को "पूरी तरह गलत" बताते हुए कहा कि रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि खेल में फॉर्म से बाहर होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा, “कोच, चयनकर्ता और कप्तान के बीच कोई विवाद नहीं है. ऐसी बातें पूरी तरह गलत हैं.

टीम चयन पर भी उठे सवाल

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच टीम चयन को लेकर सहमति नहीं थी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि गंभीर ने चयनकर्ताओं से बात नहीं की. हालांकि, 11 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक के बाद ये सभी मतभेद सुलझ गए.

रोहित शर्मा का किया समर्थन

राजीव शुक्ला ने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का समर्थन भी किया. वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के 3 मैचों में 31 रन ही बना सके थे. सीरीज के दौरान ये भी खबर सामने आई थी कि गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को या तो अच्छा प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था. राजीव शुक्ला ने इस पर कहा, ‘यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है. वह कप्तान है. फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा है. जब उन्होंने देखा कि वह फॉर्म में नहीं है, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया.’ इसके अलावा शुक्ला ने यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई समीक्षा बैठक पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की.’

रिव्यू बैठक में शामिल हुए सभी वरिष्ठ अधिकारी

टीम इंडिया के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य न केवल टीम के हालिया प्रदर्शन की समीक्षा करना था, बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा करना था.

calender
14 January 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो