क्या सन्यास लेने वाले हैं रविंद्र जडेजा?, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हिंट, जानें क्या बोले क्रिकेट फैंस

भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट साझी की, जिसमें उनके संन्यास लेने की अटकलों को हवा दी गई. जडेजा की इस पोस्ट से उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है और वह उनकी भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. क्या यह उनके करियर का नया मोड़ है, या महज अफवाह? आइए जानते हैं फैंस की राय

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंर रविंद्र जडेजा को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि वह चैंपियंस स्क्वायड में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं. दरअसल, इसकी वजह ये है कि भारतीय टीम में अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर्स की संख्या बढ़ गई है. इस बीच रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर गूढ़ मैसेज पोस्ट किया है. और प्रशंसक उनकी इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं. जडेजा ने अपनी पोस्ट में टेस्ट जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है और यह देखते ही देखते तूफान सी वायरल हो गई.  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की जर्सी में पिंक कलर नजर आया था. अब जडेजा ने उसी सिडनी टेस्ट की जर्सी की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की. जर्सी में जडेजा का नाम और उनका नंबर '8' नजर आ रहा है. जड्डू की इस स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि भारतीय ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा बोलने का विचार कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, "एनी हिंट", तो एक प्रशंसक ने लिखा, "हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू". याद दिला दें कि दिग्गज ऑलराउंडर ने पिछले साल टी20 खिताबी जीत के साथ ही जून में सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

BGT में जडेजा का प्रदर्शन

बता दें कि जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट में बैटिंग करते हुए 27 की औसत से 135 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. गौर करने वाली बात यह है कि गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद जड्डू के जोड़ीदार स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि अभी जडेजा की तरफ से सिर्फ जर्सी की तस्वीर शेयर की गई है, जबकि संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर अब जडेजा से आगे देखना चाहते हैं और उनकी नजर 2027 के विश्व कप पर जा टिकी है. इसी लक्ष्य के मद्देनजर गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, जो साल 2027 विश्व कप की प्लानिंग में ज्यादा फिट बैठते हैं.

जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

रवींद्र जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 80 टेस्ट और 197 वनडे खेल लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में जड्डू ने 3370 रन बना लिए हैं और 323 विकेट चटकाए लिए हैं. इसके अलावा वनडे में जडेजा ने 2756 रन स्कोर कर लिए हैं और 220 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए.

calender
11 January 2025, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो