क्या SRH की मालकिन काव्या मारन हैं सिंगल? जिनके लिए धड़कता है लाखों युवाओं का दिल
काव्या सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. काव्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. काव्य सोशल मीडिया से काफी दूर रहती है.
काव्या मारन अब क्रिकेट जगत में एक नई पहचान बन गई हैं, रविवार को आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने वाली हैदराबाद सनराइजर्स की मालिक काव्या इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. चेन्नई में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में सनराइजर्स बुरी तरह हार गई. जिसके बाद काव्या के आँखो से आंसु आ गए थे. उनकी टीम की हार के बाद का नजारा कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
करोड़ो की मालकिन है काव्या
काव्या तमिलनाडु के एक प्रतिष्ठित बिजनेस और राजनीतिक परिवार की बेटी हैं. उनका जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन हैं. सन टीवी एक बड़ी मीडिया कंपनी है और इसके 33 से अधिक क्षेत्रीय चैनल हैं. सन ग्रुप मीडिया के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी कारोबार करता है. सन टीवी की शुरुआत 1993 में हुई थी. कलानिधि मारन की कुल संपत्ति करीब तीन अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपये है.
काव्या की मां कावेरी मारन हैं बिजनेसवुमन
काव्या की मां कावेरी मारन एक सफल बिजनेसवुमन हैं. पिछले साल बिजनेस टुडे द्वारा उन्हें 2023 की सबसे शक्तिशाली बिजनेस महिला का खिताब दिया गया था. वह सन टीवी नेटवर्क की कार्यकारी निदेशक हैं. सन टीवी नेटवर्क का कुल राजस्व लगभग 4000 करोड़ रुपये है. सन टीवी के तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषाओं में कई चैनल हैं.
सोशल मीडिया से दूर रहती हैं काव्या
काव्या सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. काव्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. काव्य सोशल मीडिया से काफी दूर रहती है. अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. उनकी पर्सनल लाइफ की जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि उनका नाम लोकप्रिय तेलुगू सिनेमा अभिनेता अखिल अक्किनेनी के साथ जुड़ा था.