आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार से नाराज हैं विराट कोहली, अचानक दिनेश कार्तिक क्यों पहुंचे फील्ड पर?

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा. लोकल बॉय केएल राहुल ने नाबाज 93 रनों की पारी खेलकर आरसीबी के अरमानों पर पानी फेर दिया. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरूआत में तो यह फैसला बहुत महंगा साबित हो रहा था, जब आरसीबी ने तीन ओवर में 50 से अधिक रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने डीसी के खिलाफ 163 रनों के स्कोर का बचाव करते हुए अच्छी शुरुआत की और उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 30 रन पर आउट कर दिया. लेकिन केएल राहुल ने फिर मोर्चा संभाला और नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जैसे ही राहुल ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए. इस दौरान आरसीबी के स्टार विराट कोहली को कोच दिनेश कार्तिक के साथ चर्चा करते देखा गया. वीडियो ने कोहली के कप्तान रजत पाटीदार से नाखुश होने की अटकलों को हवा दे दी है.

पाटीदार से नाराज विराट

वीडियो में कोहली को मैदान पर कुछ ऐसे फैसलों के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है जिनसे वे खुश नहीं हैं. लाइव टीवी पर जब यह घटना दिखाई गई, तो कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट जिस बात से नाखुश हैं, उसे कप्तान पाटीदार को बताना चाहिए क्योंकि अब वे टीम के कैप्टन नहीं हैं.

कुछ अन्य फैन्स ने यह भी बताया कि कोहली ने कार्तिक और यहां तक ​​कि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों के बारे में बात की. कोहली की कार्तिक के साथ इस बातचीत के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है. केएल राहुल  की  पारी की बदौलत डीसी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखा और 2.1 ओवर शेष रहते 164 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

बल्लेबाजों पर मढ़ा हार का दोष

मैच के बाद पाटीदार ने दिल्ली के खिलाफ हार का दोष टीम के बल्लेबाजों पर डाला. उन्होंने कहा कि  मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट को देखा, वह काफी अलग था. हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है. हमें खुद का आकलन करने की जरूरत है.  

पाटीदार ने कहा कि यह अच्छी खबर है, जिस तरह से टिम डेविड ने आखिरी ओवर्स में खेल दिखाया, पावरप्ले में गेंदबाजी विशेष थी. हम अपने विदेशी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमें सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने और इसे सरल रखने की जरूरत है." इस हार के बाद आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि डीसी पहले स्थान पर है.

Topics

calender
11 April 2025, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag