लखनऊ टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना हुआ मुश्किल, बजी खतरे की घंटी

Lucknow Super Giants IPL 2024: हैदराबाद ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इन दिनों परेशानियां बनी हुई है. जानें समीकरण

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lucknow Super Giants IPL 2024: T20 क्रिकेट में बहुत कम देखा जाता है जब कोई टीम को 10 विकेट से मैच जीतते हुए देखा जाए. वो भी तब जब खेलने वाली दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देने वाली हों. आईपीएल में देखा गया कि बीते दिन यानी बुधवार को एक मैच खेला गया जिसमें मैच के साथ-साथ मिसमैच दिखाई दिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से घसीटते नजर आई.

जिसके बाद अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या एलएसजी की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी. तो क्या है इसका पूरा समीकरण चलिए विस्तार से जानते हैं.


एलएसजी की क्या है वर्तमान रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल में अभी तक कुल 12 मैचों को खेला है. इस दरमियान टीम 6 ने अपनी जीत पक्की की, तो 6 टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम के पास केवल 12 अंक हैं, जिस कारण वह छठे स्थान पर मौजूद है. जबकि हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले टीम मजबूत दिखाई दे रही थी. मगर अभी जिस तरह से लखनऊ ​की टीम हारी है, उससे बाद से उसके लिए कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है. दो अंक तो गए ही इसके साथ उनका नेट रन रेट भी खराब रहा. टीम का नेट रन रेट वर्तमान समय में -0.769 का है.

लखनऊ टीम का मुकाबा दिल्ली- मुंबई से

एलएसजी को अब दो और मैच खेलने होंगे एक मैच दिल्ली कैपिटल्स से तो दूसरा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. वहीं डीसी के खिलाफ उसे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना होगा तो एमआई के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना होगा. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए होगा कड़ा मुकाबला

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ में बचने के लिए दोनों मैच में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा. इसमें टीम को 4 अंक मिलेंगे साथ ही जो नेट रन रेट है ये पूरी तरह गर्त में पहुंच गया है. वहीं इन दोनों मैच को जीतकर टीम के पास कुल 16 अंक होंगे. इसके साथ जो टीमें इस वक्त 16 और 14 अंक पर मौजूद हैं, उनके हाथ हार लगनी चाहिए.

इसके बाद ही टीम उनके बराबर के अंक इकठ्ठा कर पाएगी. मगर इसके बावजूद भी नेट रन रेट के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अगर किसी भी हाल में एलएसजी की टीम यहां से एक भी मैच में हारी तो इनकी संभावनाएं समाप्त हो जाएगी.

calender
09 May 2024, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो