ICC New Chairman: 24 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास रहा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बनाने का फैसला हो गया. वो 1 दिसंबर से पदभार ग्रहण करेंगे. यह खबर भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज है तो वहीं पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ाने वाली रही. कहा जा रहा है कि इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नक़वी की रातों की नींद उड़ गई होगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नींद इसलिए भी उड़ गई है. क्योंकि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान आईसीसी के दम पर जो बातें कर रहा था उनकी हवा अब निकलती दिख रही है. क्योंकि अब आईसीसी की कमान जय शाह के हाथों में आ चुकी है.