जसप्रीत बुमराह की ऐतिहासिक उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रचा इतिहास

India vs Australia: गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जसप्रीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

calender

India vs Australia: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

बुमराह ने दूसरी पारी में अपना खाता उस्मान ख्वाजा (8) को आउट कर खोला. इसके बाद अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन भेज दिया. ख्वाजा को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, जबकि लाबुशेन का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पकड़ा. 

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के 52 टेस्ट विकेट

जसप्रीत बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, कपिल देव ने 11 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे. 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट:

जसप्रीत बुमराह – 52*
कपिल देव – 51
अनिल कुंबले – 49
रविचंद्रन अश्विन – 40
बिशन सिंह बेदी – 35

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन पहले स्थान पर हैं. लायन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 18 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं. 

भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 76 रन देकर छह विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया.

ईशांत ने 41 मैचों में 130 विकेट लिए थे. बुमराह अब 29 टेस्ट में 133 विकेट ले चुके हैं.

SENA में बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 133 विकेट लिए हैं. इनमें:

ऑस्ट्रेलिया: 10 टेस्ट, 52 विकेट
इंग्लैंड: 9 टेस्ट, 37 विकेट
न्यूज़ीलैंड: 2 टेस्ट, 6 विकेट
साउथ अफ्रीका: 8 टेस्ट, 38 विकेट First Updated : Wednesday, 18 December 2024