Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा दी थी. उन्होंने 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता, लेकिन दुख की बात ये है कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी और अब बुमराह की मैदान पर वापसी भी लंबी हो सकती है. हाल ही में एक बड़ी खबर आई है कि बुमराह को ना तो मैदान पर जाने की सलाह दी गई है और ना ही उन्हें खड़े रहने की अनुमति दी गई है. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है.
बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी लोअर बैक में सूजन आ गई थी और अब ये माना जा रहा है कि वे लंबे समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की हालत सही नहीं है और उन्हें इलाज के लिए जल्द ही बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है. हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि उन्हें कब भेजा जाएगा. डॉक्टरों ने उन्हें रिकवरी के लिए घर पर बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. जब उनकी बैक की सूजन कम होगी, तब ही आगे का इलाज तय किया जाएगा.
जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब बहुत मुश्किल लग रहा है. बीसीसीआई भी उन्हें जल्द मैदान पर लाने की जल्दी में नहीं है. उनकी चोट इस तरह की है कि यह कहना मुश्किल है कि वे कब वापसी करेंगे. उनके इलाज के बाद ही यह पता चलेगा कि वे जल्दी ठीक हो पाएंगे या नहीं. अगर बुमराह को सर्जरी की जरूरत पड़ी, तो उनकी वापसी में और भी वक्त लग सकता है.
टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की बैक की सूजन मसल और डिस्क दोनों में हो सकती है, जिससे उनकी वापसी का समय प्रभावित हो सकता है. फिलहाल बुमराह की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं होगी, क्योंकि भारत को आईपीएल और इंग्लैंड का दौरा भी करना है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना अब बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025