Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह जल्द ही भारतीय टीम में करेंगे वापसी, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिए संकेत

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें कई सारी फोटो हैं, जिनमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ बुमराह ने लिखा कि, "मैं घर वापस आ रहा हूं."

Jasprit Bumrah Comback Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस जिस एक खिलाड़ी की फिटनेस की अपडेट का पिछले काफी वक्त से लगातार इंतजार कर रहे थे, वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. अब बुमराह ने खुद ही अपनी वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया है. जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर महीने से बैक स्ट्रेस की समस्या की वजह से लगातार क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी कराने का फैसला किया था. इस समय वह NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पिछले काफी समय से उनकी वापसी को लेकर लगातार यह संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप से बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं. अब खुद बुमराह ने ही अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें कई सारी फोटो हैं, जिनमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ बुमराह ने लिखा कि, "मैं घर वापस आ रहा हूं." इससे यह साफ समझा जा सकता है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी देखने को मिल सकती है.

विश्व कप में भारतीय टीम गेंदबाजी विभाग होगा मजबूत -

बता दें कि यदि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी करते हैं तो इसके बाद एशिया कप के दौरान उनकी फिटनेस को सही तरह टीम मैनेजमेंट को परखने का मौका मिलेगा. ऐसे में यदि बुमराह एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम को काफी राहत अवश्य मिलेगी. इससे टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलना तय है, जिसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पहले से ही मौजूद हैं.

calender
18 July 2023, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो