IPL 2025 में MI के लिए जसप्रीत बुमराह के दो और मैच मिस करने की संभावना: रिपोर्ट

भारतीय तेज गेंदबाजी विकल्पों के रूप में, मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार और सत्यनारायण राजू को मौका दिया है. हालांकि, आईपीएल के मौजूदा सीजन में जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिए टीम को अभी कम से कम एक और सप्ताह इंतजार करना होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. इस चोट के चलते उनकी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी में देरी हो रही है. बुमराह पहले ही इस सीजन में तीन मैचों से बाहर रह चुके हैं और अभी उनके कुछ और मुकाबले न खेलने की संभावना जताई जा रही है. 

रिहैब के अंतिम चरण में बुमराह  

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अपनी रिकवरी के अंतिम चरण में हैं. एससीजी टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी न कर पाने के बाद से ही वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट और बोर्ड सतर्क हैं, क्योंकि आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज होनी है. बुमराह को मैदान में वापस लाने से पहले उनकी फिटनेस का अंतिम परीक्षण किया जाएगा.  

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण पर असर  

मुंबई इंडियंस को बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी विभाग में संघर्ष करना पड़ रहा है. मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने पहले ही इस चुनौती को स्वीकार किया था. हालांकि, टीम ने बैकअप के रूप में अश्विनी कुमार और सत्यनारायण राजू जैसे तेज गेंदबाजों को आजमाया है, लेकिन वे बुमराह जैसी धार नहीं ला सके हैं.  

कौन संभालेगा जिम्मेदारी?  

बुमराह के लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी न खेलने की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और मिशेल सेंटनर के अनुभव पर निर्भर रहना होगा. इसके अलावा, अश्विन और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

मुंबई इंडियंस की मौजूदा स्थिति  

अब तक खेले गए तीन मैचों में मुंबई इंडियंस ने एक में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले गंवाए हैं. हाल ही में अपने पहले घरेलू मैच में केकेआर को हराने के बाद टीम अपनी लय को बनाए रखना चाहेगी.

Topics

calender
04 April 2025, 09:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag