Jasprit Bumrah Record: बुमराह ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह जब-जब मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है. बुमराह जब मैदान के बाहर रहते हैं तब भी उनके नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड हो जाता है, मेलबर्न टेस्ट से पहले कुछ ऐसा ही हुआ है. जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बने हैं जिनके आईसीसी रेटिंग प्वाइंट 900 के पार पहुंच गए हैं. बुधवार को जारी हुई ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 पर बरकरार हैं. लेकिन यहां खास बात ये है कि उनके 14 रेटिंग प्वाइंट बढ़े हैं और इसके साथ ही उनके रेटिंग प्वाइंट 904 हो चुके हैं. मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक और टेस्ट के साथ, बुमराह के पास अश्विन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है.
साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड वर्तमान में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन अंकों के मामले में बुमराह से काफी पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. एडिलेड में शतक लगाने के बाद गाबा में 152 रनों की उनकी वीरतापूर्ण पारी ने उन्हें 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है.
गाबा टेस्ट में बुमराह ने झटके थे 9 विकेट
बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मैच हाल ही में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था. यह टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
जबकि बुमराह ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस धांसू प्रदर्शन का उन्हें बम्पर फायदा हुआ और उन्होंने 904 रेटिंग के साथ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट और दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लिए थे.
अश्विन और जडेजा भी टॉप-10 में काबिज
गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मगर अब भी वो आईसीसी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. उनके 789 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इनके बाद लिस्ट में तीसरे गेंदबाज स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें 4 पायदान का नुकसान हुआ है. वो अब 10वें नंबर पर फिसल गए हैं.