गाबा में जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ा, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
India vs Australia: जसप्रीत बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 72 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन ने ट्रैविस हेड की 152 रनों की पारी के बावजूद भारत को मुकाबले में वापसी करने में मदद की. साथ ही, बुमराह ने दो गेंदबाजी मापदंडों में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया.
India vs Australia: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने पांच विकेट लेकर दो प्रमुख गेंदबाजी मापदंडों में महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया.
गाबा टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने स्टीवन स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनका शानदार प्रदर्शन 25 ओवर में 2.90 की इकॉनमी रेट से 5/72 के आंकड़े के साथ रहा.
एशिया के बाहर बुमराह का दबदबा
जसप्रीत बुमराह ने एशिया के बाहर 10 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जो कपिल देव के 9 बार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में तीन, दक्षिण अफ्रीका में तीन और वेस्टइंडीज व इंग्लैंड में दो-दो बार यह उपलब्धि हासिल की है. इसके विपरीत, कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच और इंग्लैंड व वेस्टइंडीज में दो-दो बार पांच विकेट लिए थे.
SENA देशों में भी आगे निकले बुमराह
बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) परिस्थितियों में आठ बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इस आंकड़े के साथ उन्होंने कपिल देव (7) और ज़हीर खान (6) को पीछे छोड़ दिया.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी रचा इतिहास
बुमराह अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में तीसरा सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब कुल 9 पांच विकेट हॉल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बराबर है. इस सूची में उनसे आगे सिर्फ नाथन लियोन (10) और रविचंद्रन अश्विन (11) हैं.
2024 में बुमराह का प्रदर्शन
इस साल बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 73 विकेट लिए हैं. उन्होंने 20 मैचों में 13.78 की औसत और 6/45 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चार बार पांच विकेट हॉल लिया है. 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15.20 की औसत से 58 विकेट झटके हैं.