जसप्रीत बुमराह ने छुआ नया शिखर, अश्विन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Sports news: जसप्रीत बुमराह ने 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में इतिहास रच दिया. ट्रैविस हेड और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों ने हाल के शानदार प्रदर्शन से अपनी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई.

Sports news: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल, ICC ने रैंकिंग जारी की है, जिसमें बुमराह ने 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए. साथ ही, खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन के सर्वाधिक रेटिंग के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आईसीसी के अनुसार, बुमराह के पास आगामी मेलबर्न टेस्ट में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रैविस हेड का धमाका

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंचने के करीब कदम बढ़ा लिए हैं. हाल के मैचों में उनकी शानदार पारियों ने उन्हें चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है, जहां उनके पास 825 रेटिंग पॉइंट्स हैं. 

ब्रिस्बेन में बुमराह का शानदार प्रदर्शन

ब्रिस्बेन टेस्ट में बुमराह ने 94 रन देकर 9 विकेट झटके, जिससे उन्हें 14 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ. इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान पर बनाए रखा. 

गेंदबाजी रैंकिंग: रबाडा दूसरे और हेजलवुड तीसरे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर है.  भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की पहली पारी में संघर्षपूर्ण पारी ने उन्हें 10 स्थान की छलांग दिलाकर 40वें स्थान पर पहुंचा दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट में चार विकेट लेने और 42 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप10 में वापसी की.

ट्रैविस हेड का ऑलराउंड प्रदर्शन

ट्रैविस हेड ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 9 स्थान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर जगह बना ली है.
दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अर्धशतक लगाकर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें से 5वें स्थान पर छलांग लगाई. सैम अयूब ने भी दो शतक लगाकर 70वें स्थान से 23वें स्थान पर पहुंच गए.
सैम अयूब ने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए ऑलराउंडर रैंकिंग में 113 स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गए. अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में 43 स्थान ऊपर 58वें स्थान पर पहुंच गए. 

टी20 में महेदी हसन और रोस्टन चेज का जलवा

बांग्लादेश के महेदी हसन ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल किया, जबकि वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज 11 स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंचे.

रैंकिंग बदलाव का असर

हाल ही में खेले गए टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने रैंकिंग में बड़े बदलाव किए हैं. ये रैंकिंग खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को दर्शाती हैं और आगामी मैचों के परिणामों के आधार पर बदल सकती हैं.

calender
25 December 2024, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो