क्रिकेट में भारत का जलवा: बुमराह और मंधाना विश्व के सर्वश्रेष्ठ, कुल 5 खिलाड़ियों को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 में भारतीय सितारों ने चमक बिखेरी-स्मृति मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और जसप्रीत बुमराह को सबसे बेस्ट पुरुष क्रिकेटर का खिताब मिला. मधाना ने यह उपलब्धि दो बार पाने वाले पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

स्पोर्ट्स न्यूज. Indian women's cricket की स्टार बल्लेबाज़ Smriti Mandhana ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. उन्हें वर्ष 2024 के लिए विज़डन की ओर से 'वर्ल्ड बेस्ट वुमन क्रिकेटर' चुना गया है. यह सम्मान उन्हें दूसरी बार मिला है, जिससे वह इस उपलब्धि को दो बार पाने वाली पहली भारतीय Sports Women बन गई हैं. इससे पहले 2018 में भी मंधाना ने यह खिताब अपने नाम किया था. पिछले साल स्मृति मंधाना ने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 2024 में कुल 1659 रन बनाए, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी एक साल में सर्वाधिक हैं. वनडे में उनके बल्ले से चार शतक निकले, जबकि टी20 में 763 रन और वनडे में 747 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने 343 रन जड़कर रिकॉर्ड बना दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने एक टेस्ट में 149 रन की शानदार पारी भी खेली.
खुद बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी विज़डन ने पुरुष वर्ग में 'वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेटर' घोषित किया है. 2024 में बुमराह का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके – जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे कम औसत है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध उनकी गेंदबाज़ी ने भारत को जीत दिलाई. बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी. उन्होंने वर्ल्ड कप में 4.17 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब भी हासिल किया. इसके अलावा वह 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने.
विज़डन के 'टॉप 5' में इंग्लैंड का दबदबा
Wisden Almanac ने पांच अन्य खिलाड़ियों को भी साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सूची में शामिल किया है. इसमें इंग्लैंड के गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल के नाम हैं. Sophie Aclestone English महिला टीम की मुख्य स्पिनर हैं, जबकि डैन वॉरॉल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बाद अब इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए यह सम्मान सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर निरंतर प्रदर्शन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.


