Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम के चक्कर में फंस गए जावेद मियांदाद, किया गया हॉउस अरेस्ट

Dawood Ibrahim: पाकिस्तानी राजनेताओं से लेकर पाकिस्तानी फौज से तो दाऊद के काफी अच्छे है ही, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद से तो दाऊद इब्राहिम की रिश्तेदारी है.

Dawood Ibrahim Poisoned: दुनिया के सबसे बड़े गैंगस्टर और भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी एक खबर सामने आई, जिसकी चर्चा अब हर तरफ है. दरअसल सोमवार सुबह पता चला है कि दाऊद को किसी व्यक्ति ने जहर दे दिया है. खबरों के अनुसार दाऊद को किसी अंजान व्यक्ति ने जहर दिया है और उसकी हालत बेहद गंभीर है. बताया यह भी जा रहा है कि दाऊद अभी फिलहाल कराची के एक अस्पताल में भर्ती है.

दाऊद को जहर देने ने से जुड़ी खबरों में कितनी सच्चाई है, यह तो कुछ समय बाद पता चल ही जाएगा लेकिन इतना जरूर है कि भारत के लिए इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को पाकिस्तान ने लंबे वक्त से पनाह दे रखी है. पाकिस्तानी राजनेताओं से लेकर पाकिस्तानी फौज से तो दाऊद के काफी अच्छे है ही, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद से तो दाऊद इब्राहिम की रिश्तेदारी है.

दाऊद की बेटी है मियांदाद के घर की बहू -

बता दें कि जावेद मियांदाद और दाऊद इब्राहिम के बीच एक बेहद खास रिश्ता है. दरअसल साल 2005 में जावेद मियांदाद के बेटे ने दाऊद इब्राहिम की बेटी के साथ निकाह किया था. जब यह निकाह हुआ था, तब इसकी चर्चा पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब हुई थी. हालांकि इस शादी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया में नहीं आई थी, जिसमें दाऊद नजर आ रहा हो. दाऊद की कुछ बरसों पुरानी तस्वीरें ही आज और अब तक उसकी पहचान बनी हुई हैं.

मुंबई धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता -

गौरतलब हो कि दाऊद इब्राहिम मुंबई के 1993 बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता था. इन धमाकों में तकरीबन 250 लोग मारे गए थे, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. इन धमाकों के बाद मुंबई समेत भारत के कई अन्य इलाकों में भी दंगे हुए थे. इन दंगों में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

दाऊद के संबंध पाकिस्तान में चल रहे कई आतंकी संगठनों से भी है. इसमें लश्कर-ए-तैयबा का नाम सबसे पहले आता है. ऐसे आपराधिक बैकग्राउंड वाले शख्स से रिश्ता जोड़ने पर जावेद मियांदाद की भारत में जमकर आलोचना हुई थी.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर हैं जावेद मियांदाद -

वहीं जावेद मियांदाद की गिनती पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए कुल 124 टेस्ट मैच और 233 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 8832 रन और वनडे मुकाबलों में कुल 7381 रन बनाए हैं.

calender
18 December 2023, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो