निर्विरोध ICC के अध्यक्ष चुने गए जय शाह, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह को नया आईसीसी अध्यक्ष चुना गया है. शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे. ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया. दरअसल, आवेदन की आखिरी तारीख भी मंगलवार ही थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आज यानी मंगलवार को निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया अध्यक्ष चुना गया है. जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे. ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया. दरअसल, आवेदन की आखिरी तारीख भी मंगलवार ही थी. ऐसे में शाह 1 दिसंबर, 2024 से नए ICC अध्यक्ष का पद संभालेंगे. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने चुनाव के बाद, शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ाने की अपनी मंशा व्यक्त की, विशेष रूप से एलए 2028 ओलंपिक में इसके आगामी समावेश के साथ एक ऐसा पल जिसे वे खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखते हैं. शाह ने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से अभिभूत हूं.'

अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्या बोले शाह?

इस बीच उन्होंने आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा, 'मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.  हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, टेक्नोलॉजी को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है.  हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है.'

दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाना 

उन्होंने कहा, 'जबकि हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर काम करेंगे, हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवाचार को भी अपनाना चाहिए.  एलए 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा.'

क्या है शाह का क्रिकेट दुनिया का सफर?

जय शाह ने क्रिकेट की दुनिया के करियर की शुरुआत गुजरात से की थी. इसके बाद उनके कामयाबी का सिलसिला चलता ही चला गया. 2009 में वह अहमदाबाद के केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने. 2013 में, उन्हें GCA का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह स्टेडियम वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है. 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में शाह की सफलता ने भारतीय क्रिकेट के प्रशासनिक पदों पर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया.  2015 में, वे बीसीसीआई के फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटि के सदस्य बने. बीसीसीआई के भीतर उनका प्रभाव बढ़ता गया और 2019 में 31 साल की उम्र में जयय शाह बीसीसीआई के सबसे कम उम्र के सचिव बने. 

calender
27 August 2024, 08:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो