चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद के बीच बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. जय शाह ने पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो गया. वह नवंबर 2020 से इस पद पर बने हुए थे.
36 साल के जय शाह पिछले पांच सालों से बीसीसीआई सचिव हैं और आईसीसी के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं. जय शाह से पहले कई भारतीयों ने बीसीसीआई की अध्यक्षता की है, जिनमें दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन शामिल हैं. अब सवाल यह है कि बीसीसीआई का अगला सचिव कौन बनेगा? आइए जानते हैं उन तीन प्रमुख नामों के बारे में, जो जय शाह के बाद यह पद संभाल सकते हैं.
रोहन जेटली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई के अगले सचिव बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वह दिवंगत अरुण जेटली के बेटे हैं, और क्रिकेट जगत में उनकी अच्छी पहचान है.
अनिल पटेल: गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल का नाम भी बीसीसीआई के अगले सचिव के रूप में सामने आ रहा है. हाल ही में खबरें आई थीं कि अनिल पटेल और रोहन जेटली में से कोई एक जय शाह का पद संभाल सकता है.
राजीव शुक्ला: बीसीसीआई के वर्तमान वाइस प्रेसिडेंट और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला भी इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. वह भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से सक्रिय हैं और उनके अनुभव को देखते हुए उनका नाम चर्चा में है. First Updated : Monday, 02 December 2024