Joe Root: दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को बड़ा झटका, आखिर क्यों जो रूट को छोड़ना पड़ा मैदान
Joe Root: भारत की दूसरी पारी इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट को चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. इंग्लिश की मेडिकल टीम आइस पैक लगाकर उन्हें मैच में लाने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं.
Joe Root: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन हैं. जिसमें इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट को चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. तीसरे दिन के पहले सेशन में स्लिप में फील्डिंग के दौरान उनको दाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान से बहार जाना पड़ा था. इंग्लैंड की मेडिकल टीम आइस पैक लगाकर उन्हें मैच में लाने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं. लेकिन, यह कहना मुश्किल है कि वह कब तक टीम में वापसी करेंगे.
यह घटना भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान हुईं. टॉम हार्टले के ओवर की चौथी गेंद पर रूट ने कैच लेने का प्रयास किया. जिससे उनके उंगली लगी लेकिन वह कैच पूरा करने में असफल रहे. आखिरकार गेंद बाउंड्री के लिए भाग गई.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कंफर्म किया, "तीसरे दिन के पहले सेशन में स्लिप कैच का कोशिश करते हुए जो रूट की दाहिनी छोटी उंगली पर बाहरी चोट लगी. इंग्लैंड की मेडिकल टीम उन्हें इलाज और आइसिंग के लिए फिलहाल मैदान से बाहर रखेगी. फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे.
India vs England, 2nd Test | Joe Root sustained an external blow to his right little finger, attempting a slip catch in the first session of D3. The England medical team will keep him off the field for the time being to treat and ice. At this stage, there is no indication of when…
— ANI (@ANI) February 4, 2024
255 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, इंग्लैंड के सामने 399 का लक्ष्य
दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 255 रन ही बना सकी. भारत के लिए शुभमन गिल ने 11 चौके और 2 छक्के की बदौलत 104 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 399 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा रेहान अहमद को 3 और जेम्स एंडरसन को 2 विकेट झटके.