Joginder Sharma: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बाढ़ में फंसे लोगों की मदद, विश्व कप 2007 में निभाया था अहम किरदार

Joginder Sharma: जोगिंदर शर्मा ने पहले भारत के लिए क्रिकेट में काम किया और अब वो देश के लिए पुलिस का काम कर रहे हैं. जोगिंदर शर्मा अंबाला में हरियाणा पुलिस डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं.

Joginder Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और टी20 विश्व कप 2007 के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा अंबाला में बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं. दरअसल, क्रिकेट के बाद जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में शामिल हो गए थे और अब वो अंबाला में बाढ़ पीड़ित (flood in haryana) लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसका वीडियो खुद जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने पिछले कुछ समय पहले ही क्रिकेट से संन्यास लिया है. वहीं क्रिकेट के बाद भी जोगिंदर शर्मा ने देश के लिए योगदान देना कम नहीं किया. जोगिंदर शर्मा ने पहले भारत के लिए क्रिकेट में काम किया और अब वो देश के लिए पुलिस का काम कर रहे हैं. जोगिंदर शर्मा अंबाला में हरियाणा पुलिस डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित लोगों की कर रहे हैं मदद -

गौरतलब हो कि जोगिंदर शर्मा अंबाला में पुलिस उपाधीक्षक (DSP हरियाणा पुलिस) बनकर देश को अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं इस समय पूरे भारत में बाढ़ का कहर आ रहा है. ऐसे में जोगिंदर शर्मा पंजाब और आस-पास के राज्यों में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं जोगिंदर ने खुद एक तस्वीर साझा की हैं.

जोगिंदर ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने पुलिस बल के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वो टखने तक पानी में डूबे हुए हैं. वहीं जोगिंदर किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं. जोगिंदर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "हम अंबाला पुलिस टीम उसका सामना करते हैं, जिससे आपको डर लगता है."

calender
15 July 2023, 07:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो