Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने हासिल की खास उपलब्धि, ये कारनामा करने वाले तीसरे अफ्रीकी तेज गेंदबाज बने

SA vs NED: कगिसो रबाडा सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. कगिसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया है.

calender

World Cup 2023, Kagiso Rabada Record & Stats: विश्व कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

दरअसल वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. कगिसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया है. रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम अपने नाम किया है.

कगिसो रबाडा के वनडे आंकड़े -

बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड, मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर ने 89 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ था. वहीं रबाडा और डेल स्टेन ने 95 मैचों में 150 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अगर रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 89 मैचों में 151 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस दौरान रबाडा की औसत 27.14 और इकॉनमी 5.07 की रही है. साथ ही रबाडा की स्ट्राइक रेट 32.18 है. वनडे फॉर्मेट में रबाडा ने 2 बार 5 विकेट हासिल करने का कमाल किया है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन खर्च कर 6 विकेट लेना रहा है.

कगिसो रबाडा का क्रिकेट करियर -

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 60 टेस्ट मैच खेलते हुए 280 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान रबाडा की औसत 22.34 और स्ट्राइक रेट 39.7 की रही है. टेस्ट में रबाडा ने 13 बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है. इसके अलावा रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए 56 टी20 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं. रबाडा ने 69 IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) मैचों में 106 विकेट अपने नाम किए हैं. First Updated : Tuesday, 17 October 2023