Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. सोमवार को रबाडा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए, उन्होंने यह आंकड़ा 12,000 से भी कम गेंदों में हासिल कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज किया.
रबाडा ने मुशफिकुर रहीम और लिट्टन दास को आउट कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके साथ-साथ वियान मुल्डर और केशव महाराज ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेश की पहली पारी केवल 106 रन पर सिमट गई.
कगिसो रबाडा 11,817 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस का 12,602 गेंदों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा.
रबाडा की उपलब्धि ने उन्हें महान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यूनिस ने 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 12,602 गेंदें ली थीं, जबकि रबाडा ने सिर्फ 11,817 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन रबाडा और मुल्डर की कसी हुई गेंदबाजी ने उन्हें लगातार परेशान किया. वियान मुल्डर ने स्विंग और अतिरिक्त उछाल का बेहतरीन उपयोग करते हुए शुरुआत में ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद रबाडा ने मुशफिकुर और लिट्टन के अहम विकेट लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
रबाडा ने अपने 11 ओवर के स्पेल में 3/26 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, जिसमें उनकी इकोनॉमी 2.40 की रही. मुल्डर और महाराज ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की पूरी टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई. First Updated : Monday, 21 October 2024