सचिन का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है!' कांबली ने की अपने दोस्त की तारीफ'

क्रिकेट की दिग्गज दोस्ती, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली, फिर से चर्चा में है. हाल ही में, कांबली ने अपने बचपन के दोस्त सचिन के बारे में दिल छूने वाली बात कही और बताया कि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है. साथ ही, कांबली ने अपनी तबीयत को लेकर भी अपडेट दिया और कहा कि वह जल्द ही अस्पताल से छुट्टी पा सकते हैं. जानें, क्या है उनकी सेहत का हाल और सचिन से जुड़ी कुछ खास बातें जो कांबली ने इंटरव्यू में साझा की.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kambli Health Update: क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती एक मशहूर कहानी बन चुकी है. दोनों की दोस्ती ने ना केवल क्रिकेट के मैदान पर, बल्कि उनके जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में, कांबली ने अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर के बारे में भी कुछ अहम खुलासे किए. उनके इन बयानों से ये साफ हो गया कि सचिन का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है और उनका ये रिश्ता केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर मजबूती से खड़ा है.

सचिन तेंदुलकर के आशीर्वाद का अहम असर

विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के बेहद आभारी हैं. उनका आशीर्वाद और प्यार हमेशा उनके साथ रहा है. कांबली ने यह भी बताया कि उनकी और सचिन की दोस्ती में उनके कोच आचरेकर सर का भी बड़ा योगदान रहा है. दोनों के बीच की यह दोस्ती हमेशा उनके जीवन का अहम हिस्सा रही है और आज भी वह इसे उतनी ही अहमियत देते हैं.

कांबली की सेहत में सुधार, अस्पताल से जल्दी मिलने की उम्मीद

कांबली ने बताया कि उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है और वह अगले 2-3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद जताते हैं. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. कांबली ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट से कभी नहीं दूर हुए, क्योंकि उन्हें अपनी हर सेंचुरी और डबल सेंचुरी याद हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में वह अकेले लेफ्ट हैंडर नहीं हैं, बल्कि उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य भी लेफ्ट हैंडर हैं.

कांबली का स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की वजह

बीते शनिवार रात कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें थाने के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांबली का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से चिंताजनक बना हुआ था और इससे पहले भी उन्हें तीन बार अस्पताल जाना पड़ा था. हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही घर लौट सकते हैं.

कांबली का यह इंटरव्यू उनके फैंस के लिए एक राहत की खबर लेकर आया है. उनकी सेहत में सुधार के साथ-साथ उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर के प्रति उनका आभार और प्यार भी सामने आया है. अब सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं, ताकि वह जल्दी से क्रिकेट और जीवन के अन्य मोर्चों पर वापसी कर सकें.

calender
24 December 2024, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो