Video: हेमिल्टन में बेहद अजीबोगरीब तरीके से Out हुए केन विलियमसन, फैंस का टूटा दिल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हेमिल्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन किवी बल्लेबाज केन विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

क्रिकेट के मैदान में कई बार बल्लेबाज बेहद ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हो जाते हैं. जिसपर यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में देखने को मिला. केन विलियमसन  ना तो बोल्ड हुए, ना कैच और ना ही LBW, तो आखिर वो आउट कैसे हुए? दरअसल गेंद को रोकने के चक्कर में उन्होंने बॉल को स्टंप्स में देर मारा जिसके बाद उन्हें बोल्ड आउट करार दिया गया.इसकी वजह से वह 44 रन पर ही आउट हो गए और अर्धशतक से चूक गए.

59वें ओवर में दिखा यह हैरतअंगेज वाक्या 

यह हैरतअंगेज वाक्या इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान 59वें ओवर में देखने को मिला. मैथ्यू पॉट्स गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं विपक्षी टीम न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. पॉट्स ने ओवर की आखिरी गेंद एंगल बनाते हुए स्टंप में डाला. जहां कीवी बल्लेबाज ने हल्के हाथों से डिफेंसिव शॉट खेलने का प्रयास. मगर दुर्भाग्य से गेंद बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा टकराई. 

विलियमसन को 4 बार कर चुके हैं आउट

मैथ्यू पॉट्स ने 2022 में इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से वो अभी तक 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वहीं 10वां मैच हेमिल्टन में खेल रहे हैं. इस दौरान विलियमसन और उनके बीच 5 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें उनका पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान पॉट्स ने विलियमसन को 50 गेंदें फेंकी और 4 बार आउट किया. वहीं किवी बल्लेबाज सिर्फ 11 रन बना सके.

आउट होने पर किया मजबूर

हेमिल्टन में जारी तीसरे टेस्ट के दौरान भी केन विलियमसन के खिलाफ मैथ्यू पॉट्स का दबदबा देखने को मिला.पॉट्स ने उन्हें गलती करने पर मजबूर किया, जिससे वो आउट हुए. दरअसल, 59वें ओवर में न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने पॉट्स की गेंद को डिफेंड किया लेकिन वो पीछे की ओर चली गई. विलियमसन ने उसे स्टम्प पर जाने से रोकने की कोशिश की. इसमें वह कामयाब नहीं हुए उल्टा उनके पैड से लगकर गेंद विकेट पर जा लगी और उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा

दुनिया के सिर्फ 5 गेंदबाजों ने ही टेस्ट में 4 या उससे ज्यादा बार दिग्गज कीवी बल्लेबाज का शिकार किया है. इसमें भारत के आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा का नाम शामिल है. दोनों ने उन्हें 5-5 बार पवेलियन भेजा. इन दोनों के अलावा वेस्टइंडीज के कीमार रोच ने उन्हें 5 बार आउट किया है. टेस्ट में विलियमसन को सबसे ज्यादा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 9 बार और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 बार अपना शिकार बनाया है.

calender
14 December 2024, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो