Watch: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर केशव महाराज ने दी शुभकामनाएं, वायरल हो रहा खास मैसेज

Keshav Maharaj: सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में केशव महाराज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Keshav Maharaj On Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. वहीं सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में केशव महाराज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं दे रहे हैं. केशव महाराज इस वीडियो में कह रहे हैं कि आप सबको नमस्ते, साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की तरफ से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.

केशव महाराज का वीडियो हुआ वायरल -

बता दें कि सोशल मीडिया पर केशव महाराज का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. दरअसल केशव महाराज अकसर मदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आते रहते हैं. केशव महाराज ने पिछले दिनों भारत की मंदिरों का दौरा किया और पूजा-अर्चना की थी. वहीं अब अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.

इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला है निमंत्रण -

गौरतलब हो कि सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ-साथ कई भारतीय क्रिकेटरों को भी निमंत्रण दिया गया है. इस सूची में भारतीय क्रिएट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

calender
21 January 2024, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो