Avesh Khan को KKR ने 10 करोड़ में खरीदा, देखें IPL 2025 की मॉक ऑक्शन लिस्ट

IPL 2025 Mock Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई मॉक ऑक्शन हो चुके हैं. हाल ही में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया. इस मॉक ऑक्शन में आवेश खान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

IPL 2025 Mock Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर से आयोजित होगा, लेकिन उससे पहले कई मॉक ऑक्शन हो चुके हैं. टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया. 

इस मॉक ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगी और कुछ अप्रत्याशित नतीजे भी देखने को मिले. मॉक ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा आवेश खान की रही, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, साई किशोर, राहुल चाहर, उमेश यादव और अन्य खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने दांव लगाया. 

आवेश खान पर KKR का बड़ा दांव

आवेश खान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. टीम इंडिया के लिए खेल चुके आवेश मेगा ऑक्शन में भी बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं.

RCB ने  साई किशोर को चुना

पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे साई किशोर को आरसीबी ने मॉक ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए में खरीदा. उन्होंने आईपीएल में अब तक 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और टीम इंडिया के लिए भी 3 टी20 मैच खेले हैं.

CSK ने राहुल चाहर को खरीदा

पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को रिलीज कर दिया था, लेकिन मॉक ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा. राहुल का पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है, और वे सीएसके के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

एडम जाम्पा और लॉकी फर्ग्यूसन पर भी लगा दांव

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को राजस्थान ने 3.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया.

उमेश यादव और नवीन उल पर भी लगी बोली

तेज गेंदबाज उमेश यादव को केकेआर ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया.

calender
17 November 2024, 09:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो