IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल, त्योहारों के चलते कोलकाता-लखनऊ मैच की बदली तारीख, 8 अप्रैल को होगा डबल धमाका
कोलकाता पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से केकेआर और लखनऊ के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल बदलने की मांग की थी, जिसके बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 19वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था, लेकिन अब इस मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यह मैच 8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 में एक मुकाबले का शेड्यूल बदला गया है. पहले 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 19वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था, लेकिन अब इस मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यह मैच 8 अप्रैल (मंगलवार) को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. यह बदलाव कोलकाता पुलिस द्वारा त्योहारों के कारण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से अनुरोध करने के बाद किया गया है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल में बदलाव किया.
8 अप्रैल को खेले जाएंगे दो मैच
अब, 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे. कोलकाता-लखनऊ मैच के बाद उसी दिन शाम 7.30 बजे से न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. इस बार आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों के बीच 65 दिनों में 74 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच भारत के 13 वेन्यू पर होंगे.
इस सीजन में 62 मैच शाम के समय खेले जाएंगे, जबकि 12 मैच दोपहर के समय होंगे. सभी दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से और शाम के मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे. आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर (दो मैच एक दिन) खेले जाएंगे, जिससे फैन्स को रोमांच का दोगुना आनंद मिलेगा. 28 मार्च तक इस सीजन में 8 मैच खेले जा चुके हैं.