KKR vs LSG: पंत की फॉर्म पर सबकी नजर, SRH को हराकर केकेआर की टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर

पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर नाइट राइडर्स आत्मविश्वास से भरपूर हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों केकेआर की करारी हार के बाद मेंटर ड्वेन ब्रावो ने लापरवाही बरतने के बजाय 'खेल की समझदारी' अपनाने की बात कही. दूसरी ओर सुपर जायंट्स ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन लखनऊ में अपने पिछले मैच में उन्होंने MI को मात दी थी, जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. बल्लेबाजी विभाग में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श उनके बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 21 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा. पहले यह मैच 6 अप्रैल को होना था, लेकिन रामनवमी समारोह के कारण शहर में कर्मियों की तैनाती के संबंध में कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से अनुरोध किए जाने के बाद मैच को रीशेड्यूल किया गया.

पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर नाइट राइडर्स आत्मविश्वास से भरपूर हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों केकेआर की करारी हार के बाद मेंटर ड्वेन ब्रावो ने लापरवाही बरतने के बजाय 'खेल की समझदारी' अपनाने की बात कही. केकेआर ने एसआरएच के खिलाफ काफी परिपक्वता के साथ खेलते हुए छह विकेट पर 200 रन का अच्छा स्कोर बनाया. अपने दोनों ओपनर जल्दी-जल्दी आउट होने के बावजूद वे घबराए नहीं. बाद में उनके गेंदबाजों ने ऑरेंज आर्मी को 16.4 ओवर में 120 रन पर आउट कर दिया. तालिका में सबसे नीचे से केकेआर पांचवें स्थान पर पहुंच गया.

ऋषभ पंत की फॉर्म बनी चिंता

दूसरी ओर सुपर जायंट्स ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन लखनऊ में अपने पिछले मैच में उन्होंने MI को मात दी थी, जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. बल्लेबाजी विभाग में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श उनके बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है, जिन्होंने चार मैचों में 4.75 की औसत से 19 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहसिन खान की जगह टीम में आए शार्दुल ठाकुर ने सात विकेट लेकर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.

हेड-टू-हेड

नाइट राइडर्स और सुपर जायंट्स ने 2022 में पहली बार मिलने के बाद से 5 मैच खेले हैं. LSG 3-2 से आगे चल रही है. लेकिन यह KKR है, जिसने 2024 में अपने दोनों गेम जीते हैं. कोलकाता में, दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है.

केकेआर बनाम एलएसजी

नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को चुना. यह देखते हुए कि अगला मैच डे-नाइट है, नाइट्स मोईन को बरकरार रख सकते हैं, जो एक उपयोगी स्पिन-गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं. सुपर जायंट्स शाहबाज अहमद के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के बारे में सोच सकते हैं, जबकि दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई उनके मुख्य विकल्प हो सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की संभावित एकादश: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) संभावित एकादश: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

पिच रिपोर्ट

आईपीएल में कोलकाता का औसत स्कोर 95 मैचों में 169 है, जिसमें 56 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीतती हैं. दिन-रात के मैचों में औसत स्कोर 23 मैचों में थोड़ा गिरकर 165 हो गया है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं. क्योंकि मैच अधिकतर सन लाइट में खेला जाएगा, इसलिए स्पिनरों को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है. ओस की भूमिका बहुत ज़्यादा नहीं होगी और रन बनाना भी उतना आसान नहीं होगा.

मौसम पूर्वानुमान

कोलकाता में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना न के बराबर है. तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बादल छाए रहेंगे, लेकिन वे खतरनाक नहीं होंगे. आर्द्रता 90 डिग्री के आसपास रहेगी. हवा की गति 19 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी.

Topics

calender
08 April 2025, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag