KKR vs LSG: पूरन और मार्श की तूफानी पारी से एलएसजी ने दिया 239 रनों का टार्गेट, क्या केकेआर को घर में मिलेगी जीत?

कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और एलएसजी के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है. एलएसजी को केकेआर ने बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसको भुनाते हुए पंत की पलटन ने स्कोर बोर्ड पर 238 रन लगा दिए. केकेआर को जीत के लिए 239 रन बनाने होंगे. हालांकि, यह रहाणे एंड टीम के लिए आसान काम नहीं होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईंडनगार्डन में आईपीएल 2025 का 21वां मैच खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान आजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुए इस मैच में एलएसजी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर केकेआर को विशाल टारगेट दिया है. एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन बनाए हैं. उसके टॉप के तीनों बल्लेबाज ने धुंधाधार पारियां खेली हैं. एलएसजी की ओर से एडेन मारक्रम अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 47 रन बनाए. वह हर्षित राणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

पूरन ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद निकोलस पूरन के नाम का केकेआर के सामने ऐसा तूफान आया कि उसके सारे के सारे बॉलर धराशायी हो गए. एक के बाद एक पूरन ने छक्कों की लाइन लगा दी. पूरन ने 36 गेंदों में 241.67 के स्ट्राइक रेट से 87 रन ठोक डाले. वह नाबाद लौटे. पूरन ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. आईपीएल 2025 में पूरन छक्के लागने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इससे पहले शॉन मार्श ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. मार्श ने 48 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. वह आंद्रे रसल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे.

हर्षित राणा के दो विकेट

केकेआर की ओर से हर्षित राणा सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने मारक्रम और अब्दुल समद को क्लीन बोल्ड किया. हालांकि, राणा ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 51 रन भी खर्च किए.  इसके अलावा, रसल को एक विकेट मिला. रहाणे ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. केकेआर के स्टार स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाए. नारायण ने 12.67 की औसत से तीन ओवर में 38 रन खर्च किए.

केकेआर प्लेइंग 11- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी

एलएसजी प्लेइंग 11- मिशेल मार्श, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी

इंपैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई

Topics

calender
08 April 2025, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag