KKR vs SRH: केकेआर ने दिया 201 रनों का लक्ष्य, एसआरएच के तीन विकेट गिरे

अंगकृष रघुवंशी ने अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 32 गेंदों में 50 रन बाए. शुरुआती विकेट खोने के बावजूद रघुवंशी ने पारी को संभालने में शानदार काम किया. 11.5 ओवर के बाद स्कोर 103-3 था. अंगकृष रघुवंशी 50 रन बनाकर हर्षल पटेल को कैच थमाकर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में दिखे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने पहली पारी में 200 रन बनाए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. एसआरएच के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला लिया. केकेआर की ओर से क्विंटन डीकॉक और सुनील नारायण बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन केकेआर की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज 20 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान आजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रहाणे 38 रन बनाकर जीशान अंसारी का शिकार बने.

रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने दिखाया दम

अंगकृष रघुवंशी ने अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 32 गेंदों में 50 रन बाए. शुरुआती विकेट खोने के बावजूद रघुवंशी ने पारी को संभालने में शानदार काम किया. 11.5 ओवर के बाद स्कोर 103-3 था. अंगकृष रघुवंशी 50 रन बनाकर हर्षल पटेल को कैच थमाकर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में दिखे. उनकी पारियों ने केकेआर को एक मजबूत स्कोर के करीब पहुंचा दिया है. वेंकटेश अय्यर 29 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए.

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने पहली पारी में 200 रन बनाए. अगर SRH को जीत की राह पर लौटना है तो उसे बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

एसआरएच के तीन बल्लेबाज आउट

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे. वैभव अरोड़ा ने ट्रैविस हेड का बेशकीमती विकेट लिया, जो चार रन बनाकर आउट हो गए. एक और बल्लेबाज धराशायी हो गया. अभिषेक शर्मा आउट हो गए, इसके बाद ईशान किशन भी हर्षित राणा की गेंद पर चलते बने.

Topics

calender
03 April 2025, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag