केएल राहुल ने खुद को IPL 2023 और WTC फाइनल से बाहर किया, लिखा भावुक नोट
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने खुद को IPL 2023 के बाकी मैचों से और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से खुद को बाहर कर लिया है
हाइलाइट
- केएल राहुल ने खुद को IPL 2023 और WTC फाइनल से बाहर किया, लिखा भावुक नोट
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने खुद को IPL 2023 के बाकी मैचों से और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से खुद को बाहर कर लिया है। लोकेश राहुल को लखनऊ के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह आखिरी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और कोई रन नहीं बना पाए थे। अब वह लगभग दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा है, ''मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी तरह सही होने के लिए यह सही है।''
राहुल ने आगे लिखा, ''टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण समय पर वहां नहीं होने से काफी दुख पहुंचा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि साथी खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और उनका हौसला बढ़ाऊंगा।''
राहुल ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने लिखा, ''इस बात से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं टीम में वापस आने और अपने देश के लिए खेलने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।''