अंधा पैसा ही नहीं होता जीवन का सुकून, जानिए 3 क्रिकेटर्स के नाम जिन्होंने कर लिया सुसाइड
क्रिकेटर्स की जिंदगी काफी अलग होती है. ये काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं और करोड़ों रुपया कमाते हैं. फिर भी क्रिकेटर्स कई बार ऐसा कदम उठा लेते हैं जो समझ से परे होती है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे क्रिकेटर्स की जिन्होंने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया.

भारत के लोगों में क्रिकेट की दीवानगी सबसे ज्यादा है. यहां के फैंस को क्रिकेटर्स की लग्जरी लाइफ काफी अच्छी लगती है. लेकिन क्रिकेट की चमक धमक के बीच भी कई बार ऐसी खबर भी सुनने को मिल जाती जो फैंस को झकझोर देती है.
क्रिकेट में नाम बनाने के बाद कई खिलाड़ियों ने ऐसा भी कदम उठाया, जिससे उन्होंने खुद की लाइफ ही समाप्त कर ली. हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सुसाइड कर लिया.
जॉनी बेयरस्टो के पिता
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. 1998 में यॉर्कशायर में अपने घर में डेविड बेयरस्टो ने महज 46 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी. लंबे समय के बाद भी पता नहीं चला पाया कि उन्होंने खुद की जान क्यों ली थी.
ग्राहम थोर्प
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम थोर्प की साल 2024 में मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने इस बात से पर्दा उठाया था कि थोर्प ने सुसाइड किया था. वे पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे. इस वजह से उन्होंने अपनी जान ले ली थी.
वीबी चंद्रशेखर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण 2019 में आत्महत्या की थी. शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका हुआ था. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. चंद्रशेखर काफी तनाव में थे.