IPL 2025 weather update: दिल्ली में DC vs RR हाईवोल्टेज मुकाबला आज, कहीं बारिश न बिगाड़ दे खेल का मजा!

IPL 2025 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बीच दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025 weather update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं और अब जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. ऐसे में फैन्स की निगाहें इस रोमांचक टक्कर पर टिकी हैं, लेकिन सवाल है कि क्या मौसम भी इस रोमांच में खलल डालेगा?

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की बात यह है कि मौसम विभाग के अनुसार आज मैच के दौरान आसमान साफ़ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान भले ही थोड़ा ऊंचा रहेगा, लेकिन नमी का स्तर कम होने से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.

इस सीजन DC की दमदार शुरुआत

DC की कप्तानी इस बार अक्षर पटेल के हाथों में है. टीम ने IPL 2025 की शुरुआत दमदार अंदाज़ में की थी और लगातार चार मैच जीतकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से हार झेलनी पड़ी थी, जो इस सीज़न में उनका पहला घरेलू मैच था. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स पांच मुकाबलों में आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और नेट रन रेट +0.899 है.

अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज कर गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी.

लगातार संघर्ष कर रही RR

दूसरी ओर, संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीज़न में कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने शुरुआत में लगातार दो मैच हारे, फिर दो मुकाबले जीतकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद फिर दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस समय RR छह मैचों में सिर्फ चार अंकों के साथ आठवें पायदान पर है और उनका नेट रन रेट -0.838 है.

अगर राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें जल्द ही वापसी करनी होगी और इस मैच में जीत उनके लिए बेहद अहम है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज का तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, नमी का स्तर 20 प्रतिशत के आसपास रहेगा, जिससे वास्तविक तापमान थोड़ा कम महसूस होगा. अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान न तो बारिश की संभावना है और न ही बादल छाए रहने की कोई चेतावनी है.

इसका मतलब है कि दर्शकों को एक हाईवोल्टेज क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमें मौसम कोई बाधा नहीं बनेगा.

Topics

calender
16 April 2025, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag