मेलबर्न पहुंचे विराट कोहली ने जताई नाराजगी, मीडिया से बोले- परिवार को बख्शो!

विराट कोहली ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर मीडिया से अपनी नाराजगी जताई, जब कैमरों ने उनके परिवार पर ध्यान केंद्रित किया. कोहली ने फोटोग्राफर्स से अपील की कि वो उनके परिवार को न फिल्माएं और पहले अनुमति लें. ये घटना उस समय हुई जब कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. पर्थ टेस्ट में शतक बनाने के बावजूद, उन्होंने बाकी पारियों में केवल 26 रन ही बनाए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उनका विश्वास है कि वे जल्द ही अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे. क्या ये दोनों स्टार्स अपनी फॉर्म में वापस लौट पाएंगे? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kohli Frustration: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया के रवैये पर अपनी नाराजगी जताई. चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच तनावपूर्ण बातचीत हुई. इस घटना ने खेल से इतर निजी जीवन की निजता पर सवाल खड़े कर दिए.

"परिवार को कैमरे से दूर रखें"

विराट कोहली का गुस्सा तब भड़का जब फोटोग्राफरों ने उनके परिवार पर कैमरे फोकस किए. कोहली ने मीडिया से सीधे आग्रह किया कि उनके परिवार को इस कवरेज से दूर रखा जाए. उन्होंने फोटोग्राफरों से कहा, “कृपया कैमरे का लेंस किसी पर भी फोकस करने से पहले अनुमति लें. परिवार को इसमें शामिल करना ठीक नहीं है.”

पर्थ टेस्ट में शतक, लेकिन बाकी पारियों में फ्लॉप

36 वर्षीय विराट कोहली के लिए यह दौरा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पर्थ में पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ा, लेकिन बाकी चार पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 26 रन ही बना सके. यह उनकी बल्लेबाजी फॉर्म के लिए मुश्किल समय है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर

ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे के मौके पर खेला जाएगा.

रोहित शर्मा का संघर्ष और आत्मविश्वास

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. तीसरे टेस्ट के बाद रोहित ने अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैंने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं किस मानसिकता के साथ खुद को तैयार कर रहा हूं.” रोहित ने यह भी जोड़ा कि वह अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की बात है. मुझे पूरा यकीन है कि मैं सही दिशा में हूं.”

क्या टीम इंडिया वापसी कर पाएगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस रोमांचक सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें अपना सबकुछ झोंकने को तैयार हैं. विराट और रोहित दोनों ही अपनी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट न सिर्फ सीरीज का नतीजा तय करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि बड़े खिलाड़ी दबाव में कैसे प्रदर्शन करते हैं.

निजता बनाम मीडिया कवरेज

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि खिलाड़ियों की निजता का कितना सम्मान होना चाहिए. कोहली और उनका परिवार जो स्थिति झेल रहे हैं, वह किसी भी खिलाड़ी के लिए असहज हो सकती है. अब देखना यह है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कोहली और रोहित की फॉर्म और मीडिया के साथ उनका रिश्ता क्या नया मोड़ लेता है.

calender
19 December 2024, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो