लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायटंस के मेंटोर (उपदेशक) गौतम गंभीर के बीच टकराव देखने को मिला। बता दें कि बैंगलोर ने IPL 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ को 18 रन से मात दी।
इस मुकाबले के खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच कुछ तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। कोहली और गौतम की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 43वें मुकाबले में बैंगलोर टीम को 18 रन से जीत दर्ज की। लेकिन, इस मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी नोक-झोंक हो गई। आपको बता दें कि मुकाबला खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे थे।
इस दौरान विराट कोहली जैसे ही लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स से हाथ मिलाया और उनसे बात करने लगे तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर काइल मेयर्स को पीछे की तरफ खींचते हुए नजर आए। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली भड़क गए और कप्तान फाफ डू प्लेसिस से कुछ बात करने लगे।
इस दौरान गंभीर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में कुछ कहते हुए विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए। इकाना स्टेडियम का पारा इतना गर्म हो गया कि हर कोई ये देखकर हैरान रह गया। गंभीर और विराट इतने गुस्से में थे कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भी भरोसा नहीं था।
ऐसे में फाफ डू प्लेसिस, केएल राहुल, अमित मिश्रा और बाकि साथी खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामले को शांत कराया। गंभीर और विराट की इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि साल 2013 में दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर भयंकर लड़ाई देखने के लिए मिली थी। लेकिन पूरे 10 साल बाद एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देखने को मिली है।
IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच सोमवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलो ने 18 रन से जीत दर्ज की।
पहली पारी में बैंगलोर ने 126 रन का लक्ष्य लखनऊ को दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने बेहद साधारण बल्लेबाजी की जिसके चलते मेजबान टीम को 18 रन से हार का सामना पड़ा। First Updated : Tuesday, 02 May 2023