KKR vs RR: डिकॉक के आगे राजस्थान के सारे बॉलर फेल, कोलकाता ने सीजन की पहली जीत की हासिल

गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को कोलकाता ने हरा दिया. कोलकाता की इस सीजन की पहली जीत है. कोलकाता की जीत में डिकॉक का अहम योगदान रहा, जिन्होंने पहली बार कोलकाता के लिए अर्धशतक बनाया. डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 151 रन ही बनाए और कोलकाता ने यह लक्ष्य आराम से हासिल कर लिया. 

कोलकाता की जीत में डिकॉक रहे हीरो

कोलकाता की जीत में डिकॉक का अहम योगदान रहा, जिन्होंने पहली बार कोलकाता के लिए अर्धशतक बनाया. डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूके, लेकिन उनका प्रदर्शन खास था, क्योंकि गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. डिकॉक ने ठहर कर खेलते हुए टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई. 

राजस्थान रॉयल्स की पारी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. राजस्थान ने टॉस गंवाया और इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. सैमसन और जायसवाल ने तेज शुरुआत दी, लेकिन चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने सैमसन को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन यशस्वी जायसवाल 29 रन पर आउट हो गए. रियान पराग भी 25 रन पर आउट हो गए. नीतीश राणा 8 रन और हसारंगा 4 रन ही बना सके. अंत में ध्रुव जुरेल ने 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 तक पहुंचाया. 

कोलकाता की बेहतरीन गेंदबाजी

कोलकाता के स्पिनर्स ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पूरी तरह से नियंत्रित किया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोईन अली ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी 2-2 विकेट झटके, जिससे कोलकाता की टीम को बड़ी जीत मिली.

Topics

calender
26 March 2025, 11:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो