score Card

KKR vs CSK: धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई को नहीं मिली जीत, केकेआर से मिली 8 विकेट की करारी हार

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स केवल 103 रन ही बना सकी. इस शर्मनाक प्रदर्शन का कारण कोलकाता के स्पिन गेंदबाज रहे, जिन्होंने 9 में से 6 विकेट झटके.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

करीब 683 दिन बाद एक बार फिर कप्तानी की कमान संभालने वाले एमएस धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का सिलसिला नहीं रोक सके. आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 8 विकेट से हरा दिया.

कोलकाता के स्पिनरों का तहलका 

फैंस को उम्मीद थी कि धोनी की वापसी के साथ टीम की किस्मत बदलेगी, लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर बेहद खराब साबित हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 103 रन बनाए. शुरुआती 79 रनों पर ही टीम अपने 9 विकेट गंवा बैठी थी. शिवम दुबे (20 रन) और विजय शंकर (29 रन) ने कुछ शॉट लगाकर स्कोर को 100 पार पहुंचाया. चेन्नई का यह स्कोर चेपॉक स्टेडियम में अब तक का उसका सबसे कम स्कोर रहा. कोलकाता की स्पिन गेंदबाज़ी ने तहलका मचाया. सुनील नरेन ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और मोईन अली ने 1 विकेट लिया.

केकेआर ने 61 गेंदों में मैच किया खत्म

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने केवल 61 गेंदों में मैच खत्म कर दिया. क्विंटन डिकॉक (23) और सुनील नरेन (44) ने पारी की आक्रामक शुरुआत की और 4 ओवर में ही 46 रन जोड़ दिए. डिकॉक को आउट करने वाले अंशुल कम्बोज चेन्नई की ओर से डेब्यू कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी कोलकाता की पारी थमी नहीं. कप्तान अजिंक्य रहाणे (20 नाबाद) और रिंकू सिंह (15 नाबाद) ने टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी. 

Topics

calender
11 April 2025, 10:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag