Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए कुलदीप यादव, लाखों में मिली प्राइज मनी
Asia Cup 2023 Final: कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके. उन्हें एशिया कप में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
हाइलाइट
- भारतीय टीम ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब.
- फाइनल मुकाबले में 50 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम.
- शानदार गेंदबाजी करते हुए सिराज ने झटके 6 विकेट.
Kuldeep Yadav Prize Money Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार, 17 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ एशिया कप 2023 का समापन हो गया. भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके. उन्हें एशिया कप में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. कुलदीप ने टूर्नामेंट अहम भूमिका निभाई. कुलदीप को प्राइज मनी के तौर पर 15 हजार डॉलर मिले.
इस टूर्नामेंट में कुलदीप ने 5 मैचों में 28.3 ओवर फेंके और इस दौरान 103 रन दिए. कुलदीप को 9 विकेट मिले. कुलदीप को अच्छे परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 15 हजार डॉलर यानी कि करीब 12 लाख रुपए (1246355 रुपए) मिले. कुलदीप ने अपनी सफलता का क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को दिया.
Kuldeep Yadav put on a show with the ball, scalping 9⃣ wickets, & won the Player of the Series as #TeamIndia win the #AsiaCup2023 Final by 10 wickets 🙌 🙌#INDvSL pic.twitter.com/1GHZYBM8US
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
मेरी सफलता का श्रेय रोहित भाई- कुलदीप यादव
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने फाइनल के बाद कहा, ''मैं पिछले डेढ़ साल से लय के साथ मेहनत कर रहा हूं. क्रीज पर ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश करता हूं. मैं गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं. मेरी सफलता का श्रेय रोहित भाई (रोहित शर्मा) को जाता है. उन्होंने स्पीड पर काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया. जब आपको तेज गेंदबाज पॉवरप्ले में विकेट दिला दें तो स्पिनर्स के लिए काम आसान हो जाता है.''
पाकिस्तान के खिलाफ झटके पांच विकेट
गौरतलब है कि कुलदीप को नेपाल के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद वे श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेले. यहां उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला. कुलदीप ने 1 ओवर में 1 रन दिया.